सरकार का ध्यान गड्ढों की तरफ खींचने के लिए किया अजीबोगरीब प्रदर्शन।

0
571
images 2 22
images 2 22

BN बांसवाड़ा न्यूज़ से – देशभर के अनेक राज्यों में आम जनता को होने वाली समस्याओं में बिजली, पानी और सड़क की समस्याऐ अहम होती हैं। समय समय पर सड़कों के गड्ढे के लिए प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आती रहती हैं मगर बेंगलुरु से अजीबो-गरीब प्रदर्शन की तस्वीर सामने आई है। यहाँ एक सोशल वर्कर ने सड़कों के गड्ढों की तरफ सरकार का ध्यान खींचने के लिए अलग ही अंदाज में प्रदर्शन किया।दरअसल बेंगलुरु के रहने वाले सोशल वर्कर नित्यानंद वोलाकाडू नें उडुपी-मनीपाल नेशनल हाइवे के पास सड़क पर लेटकर प्रदर्शन किया। उसकी नराजगी इससे है कि बेंगुलरु के इस हाइवे से मंत्री से मुख्यमंत्री तक गुजरते हैं लेकिन आज तक इस सड़क की हालत ठीक नहीं हुई। उन्होंने यह नायाब प्रदर्शन करने का धार्मिक तरीका निकालते हुए शहर में उडुपी-मणिपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंद्राली पुल पर गड्ढों की ‘आरती’ की। उन्होंने नारियल भी चढ़ाया और सड़क पर ‘उरुलु सेव’ का प्रदर्शन किया। ‘उरुलु सेव’ एक धार्मिक प्रथा है जिसमें समाज के कल्याण के लिए मंदिरों के चारों ओर जमीन पर लुढ़कना शामिल है। एक वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि वोलाकाडु, भगवा कुर्ता पहने हुए इंद्राली ब्रिज पर गड्ढे और कीचड़ वाली सड़क पर ‘उरुलु सेव’ कर रहे हैं। तीन साल पहले इस सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर तो निकला लेकिन इस हाईवे को तकदीर नहीं बदली। ये नेशनल हाइवे कर्नाटक के कई शहरों को राजधानी से जोड़ता है लेकिन हाईवे किनारे स्ट्रीट लाईट तक नहीं है। जिसकी वजह से लोग अक्सर हादसे का शिकार होते रहते हैं। इसी वजह से रास्ते में कई गायों और बछड़ों की मौत हो चुकी है। जो नेता गाय और बछड़ों के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें सड़क की बदहाली की परवाह नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here