जेल में कैदी ने की महिला डॉक्टर के साथ रेप करने की कोशिश

0
454
492 492 16091428 1093 16091428 1660374512008
492 492 16091428 1093 16091428 1660374512008

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – दिल्ली की एक जेल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. आरोप रेप के मामले में पहले से जेल में बंद एक कैदी पर है. पुलिस ने कैदी के खिलाफ एक और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामला दिल्ली की मंडोली जेल में 26 सितंबर का है. आरोपी कैदी 30 वर्षीय सुब्रत पिल्लै ने जेल के अंदर ही महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने और उन्हें जान से मारने की कोशिश की. इस घटना की शिकायत 31 वर्षीय महिला डॉक्टर ने उपायुक्त के जरिए हर्ष विहार थाने में दर्ज कराई. बाद में पीड़िता से संपर्क किया गया और काउंसलिंग के जरिए मामले की जानकारी ली गई. इसके बाद महिला डॉक्टर की मेडिकल जांच कराई गई. पुलिस ने दुष्कर्म, छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. कैदी सुब्रत पिल्लै के खिलाफ मयूर विहार और यमुना डिपो से संबंधित थाने में दुष्कर्म का केस पहले से दर्ज है. यमुना डिपो मेट्रो की एफआईआर के मामले में पिल्लै को 365 दिन की कैद और एक-एक लाख रुपये जुर्माने के मामले में दोषी ठहराया गया है. एक दिन पहले 27 सितंबर को ही दिल्ली के महरौली एयर होस्टेस से रेप का मामला सामने आया था. पुलिस ने एक स्थानीय नेता इस मामले में गिरफ्तार किया था. आरोप था कि स्थानीय नेता ने किराए पर मकान दिलाने के बहाने पीड़िता के घर आकर उसके साथ रेप किया. आरोपी इस दौरान नशे में था. ऐसे में पीड़िता मौका देखकर घर से बाहर निकलने में सफल रही. इसके बाद उसने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पीड़िता फ्रीडम फाइटर एंक्लेव में किराए के मकान में रहती है और एक बड़ी एयर लाइन्स कंपनी में एयर होस्टेस है. पीड़ित उत्तर प्रदेश के संभल की रहने वाली है. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपने लिए किराए का मकान तलाश रही थी. घर ढूंढने के दौरान ही करीब डेढ़ माह पहले उसकी मुलाकात हरजीत यादव से हुई. हरजीत ने पीड़िता को घर ढूंढने में मदद की बात कही थी. घर दिलाने को लेकर दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी. पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, 25 सितंबर की रात को आरोपी हरजीत नशे की हालत में पीड़िता के घर पहुंचा. जहां उसने दावा किया कि उसने एक मकान देखा है. इस पर पीड़िता ने आरोपी को घर के अंदर बुलाया.पीड़िता के मुताबिक, घर में घुसने के बाद हरजीत ने पीड़िता के साथ जबरन दुष्कर्म किया और ओरल सेक्स किया. विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की. हाथापाई के दौरान पीड़िता आरोपी को धक्का देकर घर से भागने में सफल रही और घर का दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद उसने पड़ोसियों की मदद से पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद महरौली पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को पीड़िता के घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here