दिल्ली हवाईअड्डे के टर्मिनल-1 के पास निर्माणाधीन साइट पर हादसे में 2 मजदूरों की हुई मौत, 6 हुए घायल।

0
454
death
death

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल वन के पास एक निर्माण स्थल पर दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह मजदूर घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर ली है और घटना की जांच की जा रही है। जैसे ही हादसे की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली तुरंत पुलिस छानबीन में जुट गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है। इसी कारण राहत और बचाव कार्य में प्रशासन को परेशानी भी झेलनी पड़ी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार ये हादसा शनिवार रात को हुआ। रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि टर्मिनल-1 के पास निर्माण कार्य के दौरान कुछ मजदूर ऊंचाई से गिरकर घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। 30 वर्षीय विकास पुत्र केशव राम नाम के मजदूर को मृत अवस्था में लाया गया था, जबकि दूसरे मजदूर 19 वर्षीय मनोज पुत्र पप्पू की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 337/304 A के तहत एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ठेका पाने वाली कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ भी कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here