बंदर को भगाने की कोशिश कर रहा था शख्स, गुस्साए जानवर ने छलांग लगाकर किया हमला।

0
281
2131368 untitled 18 copy
2131368 untitled 18 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – नकलची बंदरों का क्या कहना? उनकी हरकतें ही इतनी अजीबो-गरीब होती हैं, जिन्हें देखने के बाद चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है. अगर इनके साथ अच्छे से पेश आया जाए तो यह समझदारी के साथ बर्ताव करते हैं, लेकिन अगर उन्हें किसी ने परेशान करने या छेड़ने की कोशिश की तो ये बंदर उन्हें सबक सिखाने से भी पीछे नहीं हटते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स बंदर (Monkey) को भगाने के लिए उस पर पत्थर फेंकने की कोशिश करता है, जिससे बंदर को गुस्सा आ जाता है और जानवर उस पर जबरदस्त छलांग लगाते हुए उसकी हालत खराब कर देता है.

Previous articleबढ़ने वाली है गाडी और मोबाइल की किमत।
Next articleLED टीवी फटा, 2 हुई मौत।
Banswara News
बांसवाड़ा न्यूज़ चैनल राजस्थान एवं सम्पूर्ण भारत देश का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल, वेब पोर्टल ,मिडिया युटुब चैनल है । देश हित जन हित सबसे पहले राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार, और खेल जगत , सेहत व् स्वास्थ्य , धार्मिक, मज़हबी, वागड़ी, खबरों एवं समाचारों को भी शामिल करता है। लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज,वेबपोर्टल न्यूज़ , के लिए हमसे हमेशा जुड़े रहें ,जय हिन्द ,जय भारत !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here