बांसवाड़ा के कलिंजरा भील कुवा नेशनल हाइवे 56 पर इन दिनों टूटी सड़को , गड्डो , से राहगीर इतने परेशान है कि ,उन्हें संभल कर वाहन चलाने पड़ते है , जरा सी भी भी नज़र हटी , तो दुघर्टना घटी , खासकर रात्रि के समय जो लोग रोजाना आना जाना करते है , भारी वाहनों की तेज़ रोशनी से , मोटर सायकल चलाने वालों को गड्डे दिखाई नहीं देते है ,और दुर्घटनाएँ होती रहती है ,जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाई के कारण , अबतक कई एक्सीडेंट हो चुके इसका जिम्मेदार कौन,जब की लाखो करोड़ो रुपया दीपावली से पहले भी रिपेरिंग और गड्डो की मरम्मत के लिए आता है ,तो वह समय पर खर्च क्यों नहीं होता है।
