BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बड़ा हादसा होते होते टला ,बरसों पुराने पीपल के पेड़ का विशाल डाला सड़क पर गिरा
कैसे हुवा हादसा ,कैसे बचे युवक,कैसे भागे लोग
अक्सर पीपल के निचे लोगों का आना जाना लगा रहता है,मगर दोपहर के कारण लोग भी नहीं थे खड़े
जैसे ही डाला टूटने की आई आवाज़ दो युवकों ने अपनी बाईक हटाई और बचाई बाईक
विशाल पिपल डाले के निचे स्कूटी ही दबी सिर्फ हुई क्षति ग्रस्त , मगर युवक बचे बाल बाल
सफ़ाई कर्मी बाबू नामक व्यक्ति भी बचा बाल बाल ,मगर कचरा गाडी दब गई डाले के निचे
सफ़ाई कर्मी के जवान बेटे की कुछ दिन पहले हुई है मौत, पोता भी कुछ देर पहले खड़ा कचरा गाड़ी के पास
पेड़ की लकड़िया ,टहनिया , डालिया लेने पहुंचे लोग , 30 मिनट में लोग ले गए टहनिया जलाऊ लकड़ी हेतु
अब भी खतरा बना हुवा बरसों पुराने पीपल के पेड़ से लोगों को जिसकी विशाल कमजोर शाखाऐं फिर गिर सकती है
आस पास के व्यपारी भी है भयभीत कि फिर बची कमजोर शाखाऐं किसी पर गिर ना जाए
जिम्मेद्दार विभाग के कर्मचारी देवे ध्यान ,खासकर सिक्योर मीटर कंपनी वाले।