IND vs ZIM भारत की बड़ी जीत अब सेमीफाइनल इंग्लैंड से होगा।

0
588
307815 t20 wc 2022 india vs bangladesh live cricket streaming
307815 t20 wc 2022 india vs bangladesh live cricket streaming

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराकर एक बड़ी जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ टीम इंडिया ने सुपर-12 स्टेज में अपने ग्रुप में टॉप किया है. भारत के पांच मैच में 4 जीत और 1 हार के साथ 8 प्वाइंट हो गए हैं. जबकि ग्रुप-2 से जो दूसरी टीम सेमीफाइनल में पहुंची है वह पाकिस्तान है, जिसके 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के साथ 6 प्वाइंट हैं. टीम इंडिया का जलवा जारी है और जिम्बाब्वे ने सिर्फ 36 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई है, भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की स्विंग और धार का जिम्बाब्वे प्लेयर्स के पास कोई जवाब नहीं है. पहला विकेट- 1-0, 0.1 ओवर दूसरा विकेट- 2-2, 1.4 ओवर तीसरा विकेट- 3-28, 5.6 ओवर चौथा विकेट- 4-31, 6.4 ओवर पांचवां विकेट- 5-36, 7.3 ओवर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here