BN बांसवाड़ा न्यूज़ – उदयपुर में दसवां शाहDAY का आयोजन जोशो खरोश के साथ सम्पन्न किया गया। सम्पूर्ण भारत मे14 नवम्बर को मनाया जाने वाला शाहDAY शाह अल्वी एसोसिएशन इंडिया की राज,प्रदेश शाखा द्वारा उदयपुर में दसवां शाहDAY,Sस्वरूप सागर झील के पार्क पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत खतिबो इमाम सौदागर बाबा मस्जिद के इमाम हजरत मौलाना बदरुदीन रजा कादरी द्वारा तिलावते क़ुरआन से शुरू हुआ।दौरान प्रोग्राम मेहमानों का एसोसिएशन के अबरार शाह जाकिर शाह,सलीम शाह व मोहम्मद रफीक़ शाह द्वारा फूलों की माला से इस्तक़बाल किया गया ।एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्षअल्हाज सय्यदA.K.दीवान ने शाह बिरादरी व एसोसिएशन की कारगुजारियों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम की विशेष बात स्वतंत्रता सेनानी सय्यद मजनूं शाह मलंग ऐजाज कौमी खिदमात के लिये हाजी फ़क़ीर मोहम्मद शाह कपासन, अशरफ ज़िलानी, मिस्त्री जाकिर शाह, मख़्तियार शाह व अकरम शाह उदयपुर को ओर दसवीं व बारवी क्लास मे 70प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर मोहतरमा शादत शाह, रुक्सार दीवान व मज़हर हुसैनउदयपुर को ऐजाज से नवाजा गया।यह जानकारी देते हुवे ऐसोसिएशन के सह प्रवक्ता मिस्त्री जाकिर शाह ने बताया की कार्यक्रम के चीफ गेस्ट अल्हाज मोहम्मद हारून( आजम ट्रस्ट)ओर मुस्लिम मुसाफ़िरखाना के अल्हाज मोहम्मद हुसैन गनवाला रहे।जनाब मोइन शाह, इरफान, शहवाजहुसैन व शहर के मोअजिज हजरात ने कार्यक्रम मे शिरक़त कर कार्यक्रम को सफल बनाया।