BN बांसवाड़ा न्यूज़ – 15 नवम्बर 2022 को गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बाँसवाड़ा में क्रांतिसूर्य , धरती आबा , भगवान बिरसा मुण्डा जयंती मनाई गयी ,भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के मीडिया प्रभारी कमलेश चरपोटा ने कहा कि हमे विद्यालयों ओर शिक्षण संस्थाओं द्वारा पढ़ाया जाता है कि जीवन जीने के लिए मूलभूत रूप से रोटी कपड़ा और मकान जरूरी है परंतु आदिवासी समुदाय जल जंगल जमीन के लिए संघर्षरत है क्योंकि अगर जल जंगल जमीन नही होगा तो रोटी कपड़ा मकान भी कहा से आएगा, भगवान बिरसा मुंडा ने जिस तरह अपनी संस्कृति, अपने जंगल, अपनी जमीन की रक्षा के लिये संघर्ष किया ठीक उसी तरह हमें भी जल जंगल जमीन की रक्षा हेतु संघर्ष करते रहना है , इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र मकवाना , उपाध्यक्ष राजू निनामा , रितेश निनामा , सुनीता निनामा , काजल कटारा , ममता सुरवात , हर्षिता निनामा , बहादुर गणावा , मांगीलाल हाड़ा , आत्मराम डिण्डोर , देवीसिंह , संजय , राजेश , नीलेश आदि मौजूद रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी कमलेश चरपोटा ने दी।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...