पहले शिक्षिका को 6 गोली मारी, फिर युवक ने की आत्महत्या।

0
279
istockphoto 947369238 612x612 1
istockphoto 947369238 612x612 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – उत्तर प्रदेश में इटावा जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका को छह गोलियां मारने के बाद एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। महिला को इटावा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है। महिला के परिजनों ने बताया कि उन्हें एक राहगीर ने उसके घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने की सूचना दी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जय प्रकाश सिंह और जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय भी मौके पर पहुंचे। इटावा के एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा, ‘पहले तो हमें महिला की गोली मारे जाने के बारे में जानकारी मिली। बाद में युवक का शव बरामद किया गया।’ एसएसपी ने बताया कि घायल महिला और युवक एक दूसरे को जानते थे। उन्होंने कहा, मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Close up of man holding hand gun. Man wearing blue jeans. Terrorist and Robber concept. Police and Soldier concept. Weapon theme

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here