सबसे सस्ती Electric Car हुई लॉन्च एक बार चार्ज करने पर चलेंगी 200km

0
219
electric car
electric car

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मुंबई बेस्ड इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार EaS-E लॉन्च कर दी है। इलेक्ट्रिक कार की कीमत 4.79 लाख रुपए से शुरू है।हालांकि, ये कीमत पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए रहेगी। ये ई-कार माइक्रो कैटेगरी की है। कंपनी के अनुसार इसे चलाने में प्रति किमी खर्च 75 पैसे का आएगा।सिंगल चार्च में मिलेगी 200 किलोमीटर की रेंज
इस कार में 10 Kwh की क्षमता का लिथियम फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो तकरीबन 20hp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगेगा और ये कार सिंगल चार्ज में 120 से 200 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी।11 कलर ऑप्शन में लॉन्च
इसमें 11 कलर ऑप्शन दिए गए हैं। ब्रिलियंट व्हाइट, डीप ग्रीन, फंकी यलो, मैजेस्टिक ब्लू, पैशनेट रेड, पेपी ऑरेंज, प्योर ब्लैक, रॉयल बेज, रस्टिक चारकोल, स्पार्कल सिल्वर, विंटेज ब्राउन।

वहीं इस कार में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग, रिमोट पार्किंग असिस्ट, OTA अपडेट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे। इस कार को आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके रिमोट के जरिए कार के एयर कंडिशन (AC), हॉर्न, विंडो और लाइट्स को भी कंट्रोल कर सकेंगे।2,000 रुपए में कर सकते हैं बुकिंग
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस छोटी कार की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 2,000 रुपए में बुक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here