शाहरुख खान की फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में होगी।

0
201
Shahrukh Khan
Shahrukh Khan

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म रिटर्न टिकिट की शूटिंग छत्तीसगढ़ में होने जा रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एक्टर विकी कौशल और बोमन ईरानी भी साथ काम करते नजर आएंगे। इसके साथ ही बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएगी । सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में की जाएगी। जिसकी के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति भी दे दी है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने यानि की 11,12 और 16 दिसंबर को होगी। जिसके लिए सारी तैयारी भी हो गई है। बताया जा रहा है कि बोमन ईरानी फिल्म ‘रिटर्न टिकट’ में शाहरुख के मेंटॉर के किरदार में दिखेंगे। तो वही तापसी और विकी के रोल की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एक बात तो बिलकुल पक्की है कि इस बार भी फिल्म में किंग खान का एक अलग किरदार फैंस को देखने को मिलेगा। बता दें कि 5 साल के बाद अभिनेत शाहरुख खान फिल्म ‘ पठान ‘ से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे है। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण काम करती नजर आएगी। इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करते नजर आने वाले है। इसके बाद शाहरुख खान, निर्देशक एटली की फिल्म लायन में नजर आएंगे। जिसके लिए उन्होंने डेट भी दें दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here