जालिम बाप ने बेटी को उतारा मौत के घाट आरोपी को किया गिरफ्तार।

0
218
2300716 untitled 57 copy
2300716 untitled 57 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजस्थान के धौलपुर जिले के मनियां सर्किल के पुलिस उप अधीक्षक और एसएचओ ने तीन साल पुराने हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस उप-अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने युवती की लावारिश डेड बॉडी मिलने के पेंडिंग चल रहे केस की गहनता से जांच की. इसमें पता चला कि पिता ने ही पुत्री की ऑनर किलिंग की थी. अपनी जांच में अधिकारियों ने पाया, आरोपी पिता ने समाज में बदनामी के डर से बेटी की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. दरअसल, बेटी दूसरी जाति के युवक से शादी करना चाहती थी. आरोपी पिता ने 30 सितंबर 2019 को बेटी की हत्या करने के बाद लाश हाईवे पर स्थित हार बगचोली खार की नदी के पास खेत में फेंक दी थी.” खेत में मिली थी लड़की की लाश मनियां सर्किल पुलिस उप-अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि मनियां पुलिस थाने में तीन साल से लावारिश लाश मिलने का केस पेंडिग था. फाइल के मुताबिक, 30 सितंबर 2019 को मानियां थाना इलाके के गांव बगचोली में लड़की का शव बरमाद हुआ था. गांव से निकलने वाली खार नदी के पास खेत में 18 वर्षीय युवती की डेड बॉडी पड़ी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here