पत्नी ने की दूसरी शादी तो पति का बिगड़ा मानसिक संतुलन अब धमकी केस में पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
218
2314916 untitled 44 copy
2314916 untitled 44 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को हाल में फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. अब इस धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने शरद पवार के सिल्वर ओक स्थित आवास पर पिछले 4/5 महीने से लगातार फोन करने वाले शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि हमारी टीम बिहार में थी और यहां आरोपी नारायण कुमार सोनी को गिरफ्तार किया. उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं है और उसके कॉल के पीछे का कारण यह है कि वह 10 साल तक पुणे में रहा जहां उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया और किसी और से शादी कर ली. उसकी शिकायत है कि शरद पवार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. गौरतलब है कि फोन करने वाला शख्स इससे पहले भी पवार को फोन कर धमकी दे चुका है. उस वक्त पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की थी और समझा बुझाकर छोड़ दिया था. अभी दोबारा धमकी देने पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. इससे पहले एनसीपी नेता शरद पवार तब भी चर्चा में आ गए थे, जब एक मराठी टीवी एक्ट्रेस को पवार के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. केतकी चिताले नाम की टीवी एक्ट्रेस पर आरोप लगा था कि उन्होंने शरद पवार के खिलाफ कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी, हालांकि चिताले ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया था. मराठी अभिनेत्री पोस्ट के बाद उनके खिलाफ ठाणे के कलवा थाने में स्वप्निल नेटके ने 14 मई को शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद चिताले को 15 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके खिलाफ पुणे में भी एनसीपी के एक कार्यकर्ता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया था. चिताले को ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवी मुंबई से गिरफ्तार किया था. बता दें कि हाल ही में राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. बेनीवाल को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी दी गई थी. बाद में पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here