BN बांसवाड़ा न्यूज़ – सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की आज यानी 3 अक्टूबर 2022 के रेट जारी कर दिए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं किया है। देश में सबसे महंगा फ्यूल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। बता दें पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।
शहर का नाम/ पेट्रोल का दाम/ डीजल का दाम
लखनऊ – 96.57, 89.76
पोर्ट ब्लेयर – 84.1, 79.74
फरीदाबाद – 97.45, 90.31
गंगटोक – 102.50, 89.70
गाजियाबाद – 96.50, 89.68
गोरखपुर – 96.76, 89.94
श्रीगंगानगर – 113.49, 98.24
परभणी – 109.45, 95.85
जयपुर – 108.48, 93.72
रांची – 99.84, 94.65
पटना – 107.24, 94.04