BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज बड़ा रामद्वारा में संत हरिराम महाराज का स्वागत दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बहनों द्वारा किया गया बहनों द्वारा शाल उड़ाकर व नारियल भेंट कर संत का स्वागत एवं अभिनंदन किया ।
विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया उक्त कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका साक्षी दक मातृशक्ति जिला सत्संग प्रमुख मिथिलेश जी कौशिक जिला बाल संस्कार साधना देवड़ा राजेश्वरी चौधरी सर्मिष्ठा आचार्य मंजू शुक्ला आदि बहनों ने उक्त कार्यक्रम में भाग लिया।यह जानकारी तरुण कुमार अडीचवाल
जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख के द्वारा दी गई।