BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए बीएसएफ के जवानों ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित फेंसिडिल की बोतलों को जब्त किया है। मंगलवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अलग-अलग घटनाओं में बीएसएफ के जवानों को यह सफलता हासिल हुई है। पहली घटना दक्षिण बंगाल सीमांत की सीमा चौकी झोड़ंगा और अंग्रेल अंतर्गत इलाके की है।यहां से जवानों ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 517 बोतल फेंसिडिल जब्त की। वहीं अन्य घटनाएं सीमा चौकी बिठारी और सीमा चौकी सासनी की है। जहां से जवानों ने कुल 32 बोतल फेंसिडिल जब्त की। जब्त की गई प्रतिबंधित फेंसिडिल बोतलों की कीमत एक लाख 12 हजार 716 रुपये बताई जा रही है। जब्त किए गए फेंसिडिल की बोतलों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना गायघाटा, कस्टम ऑफिस टेंटुलिया और कालियाचक के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...