शख्स पर युवकों ने किया हमला, आरोपियों ने कही ये बात।

0
167
2343365 untitled 133 copy
2343365 untitled 133 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – गुजरात के वडोदरा में सांता क्लॉज के गेटअप में पहुंचे शख्स पर कुछ युवकों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दरअसल, शहर के मकरपुरा इलाके में अवधूत सोसाइटी में क्रिसमस समारोह होना है. यहां समारोह से पहले सांता क्लॉज के वेश में एक व्यक्ति और महिला समेत चार लोग पहुंचे थे. इन पर कुछ युवकों ने यह कहते हुए हमला कर दिया कि यह हमारा क्षेत्र है. हमले में एक व्यक्ति के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.जानकारी के अनुसार, सांता क्लॉज के वेश में शशिकांत डाभी नाम का शख्स मकरपुरा क्षेत्र के अवधूत सोसाइटी में रहने वाले एक ईसाई परिवार के घर क्रिसमस की बधाई देने पहुंचा था. शशिकांत के साथ ईसाई समुदाय के कुछ नेता भी अभिनंदन करने पहुंचे थे. जब यह लोग ईसाई परिवार के घर में शांतिपूर्वक जश्न मना रहे थे. उसी दौरान कुछ लोग अचानक उनके घर में घुस गए और ईसाई अभिवादन उत्सव को रोक दिया. इसी के साथ सांता क्लॉज बने शख्स पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें अपनी पोशाक उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा. आरोप है कि हमलावरों ने उत्सव में शामिल होने वाले लोगों को धमकी दी और कहा कि यह क्षेत्र हमारा है. यहां इस तरह का आयोजन नहीं कर सकते. इस दौरान हुई मारपीट में एक महिला समेत चार लोग घायल हो गए. आरोप है कि हमलावरों ने कुछ लोगों के कपड़े भी फाड़ दिए. पीड़ितों ने इस मामले में वड़ोदरा मकरपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here