BN बांसवाड़ा न्यूज़ – चीन में कोरोना भयावह रूप धारण कर चुका है. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी हुई है. इसी बीच भारत में कोविड से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाने लगे हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के अनुसार सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन जनरेटर सहित सभी बुनियादी ढांचे जो कि COVID-19 की पिछली लहरों के दौरान स्थापित किए थे, वह एक्टिव मोड में हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी. इसके बाद मंत्री सुधाकर ने कहा कि दुनिया में हर दिन 5 से 6 लाख नए COVID-19 के केस मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि 80 फीसदी नए मामले चीन, जापान, ताइवान, अमेरिका, यूरोप और न्यूजीलैंड समेत 10 देशों में सामने आ रहे हैं बैठक में सभी राज्यों को बताया गया कि पिछले तीन महीनों से दुनिया के विभिन्न देशों में कैसे COVID-19 बढ़ रहा है. भारत में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 0.03% है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि देश की पूरी आबादी को वैक्सीन की दो-दो खुराकें मिल चुकी हैं. साथ ही भारतीयों का इम्युनिटी सिस्टम भी बेहतर है. इसी वजह हम COVID-19 के प्रसार से लड़ने की बेहतर स्थिति में हैं. मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट स्ट्रेन BF.7 ‘R’ वैल्यू के हिसाब से एक व्यक्ति से 17-18 लोगों में फैलने में सक्षम है. इसलिए यह अत्यधिक संक्रामक है. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी राज्यों से कहा है कि टेस्टिंग बढ़ाएं और स्क्रीनिंग पर जोर दें.एक अमेरिकी संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल सिर्फ चीन में कोविड-19 से करीब 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है. इसे लेकर मंत्री सुधाकर ने कहा कि चीन की वैक्सीनेशन प्रोसेस, लोगों की सतर्कता का स्तर,बुजुर्गों की आबादी और उनकी स्वास्थ्य समस्याएं इसकी वजह हो सकती है. 2 साल पहले शुरू हुआ COVID-19 अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसलिए, लोगों से अधिक सतर्क रहने और जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में एक मीटिंग हुई. इसमें नए वैरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केसों को अनिवार्य रूप से जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर बूस्टर डोज दी जाएगी.2 साल पहले शुरू हुआ COVID-19 अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इसलिए, लोगों से अधिक सतर्क रहने और जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाने की अपील की है. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के नेतृत्व में एक मीटिंग हुई. इसमें नए वैरिएंट को ट्रैक करने के लिए पॉजिटिव केसों को अनिवार्य रूप से जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता के आधार पर बूस्टर डोज दी जाएगी.
- Advertisement -

Latest article
अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर ने ली बैठक दिये निर्देश
बांसवाड़ा न्यूज़ मिर्ज़ा -अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खण्ड उदयपुर निरंजन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में |
शुक्रवार को टीएडी हाल बांसवाडा मे मासिक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार बांसवाड़ा दलीप सिंह, सहायक निदेशक नीलम गरासिया, छगन दामा, प्रीतम बामणियाँ, जिले के समस्त कृषि अधिकारियों, समस्त वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि पर्यवेक्षको ने में भाग लिया।
बैठक में कृषि विभागीय की विभिन्न योजनाओं डीबीटी योजनाओं, जिले में खाद व उर्वरकों की उपलब्धता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये।
खाद वितरण की जानकारी ली और कहा कि वे अपने जिम्मे के कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करे।
20 हजार Rs.की रिश्वत लेते रेंजर शांति लाल चावला व् वनपाल लाडजी गरासिया को...
बांसवाड़ा में कार्यालय महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा,रंगे हाथों गिरफ्तार। बांसवाडा में क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल,शांति लाल चावड़ा रेंजर व् लाडजी गरासिया...
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ,जिला कलेक्टर ने बच्चों के साथ बोले पहाड़े,बच्चों ने 15 तक याद करने का किया वादा banswara
बांसवाड़ा-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चिकित्सा विभाग की ओर से भागाकोट स्कूल में जिलास्तरीय शुभारंभ जिला
कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने किया, इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ हिंदी व अंग्रेजी में पहाड़े बोलेजब कलेक्टर स्वयं बच्चों संग पहाड़े बोलने लगे तो पूरा माहौल उत्साह से भर गया। बच्चों ने कलेक्टर डॉ. यादव को वादा किया कि अगली बार उनके आने तक वे सभी 15 तक पहाड़े याद कर लेंगे। इस पर कलेक्टर ने खुशी जताई और बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. राहुल डिंडोर व अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. भरतराम मीणा ने जिला कलेक्टर को कार्यक्रम की जानकारी दी। डॉ. मीणा ने स्वागत संबोधन भी दिया। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार जैन ने स्कूल परिसर में पेड़-पौधों के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। जनप्रतिनिधि अरविंद डामोर और चंदा डामोर ने माल्यार्पण कर कलेक्टर का स्वागत किया। banswara news