लॉकडाउन पर बोले विशेषज्ञ, कोरोना के नए वेरिएंट पर भी रखी बात।

0
167
2352501 untitled 17 copy
2352501 untitled 17 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – भारत में कोविड-19 के मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने या लॉकडाउन लागू करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कुछ देशों में मामले बढ़ने के मद्देनजर निगरानी और सतर्कता मजबूत करना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के गंभीर मामले आने और मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की आशंका नहीं है, क्योंकि भारत में लोगों में ‘हाइब्रिड प्रतिरक्षा’ विकसित हो चुकी है। ये बात विशेषज्ञों ने कही है. बता दें कि देश में कोरोना को लेकर अब बेहद अलर्ट होने का वक्त आ गया है। केंद्र से लेकर सभी राज्यों की सरकारें कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्क हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कोविड प्रबंधन को लेकर हाई लेवल मीटिंग की थी। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी लगातार चेतावनियां दे रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा कि देश में आज कोविड के केस बढ़े हैं। भारत में कोविड महामारी ना फैले उसके लिए हम सावधानीपूर्वक काम कर रहे हैं। हम एयर, सीवेज और मानव निगरानी का संचालन कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि दिल्ली और मुंबई में एयर और सीवेज के नमूनों में कोरोना वायरस RNA मिला है। इसको देखते हुए भविष्य के लिए हम राज्यों को निर्देश दे रहे हैं। मंत्री ने कहा कि हमने लोगों से मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और कोविड के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करने का आग्रह किया है। इतना ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को लेकर मांडविया ने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और बैंकॉक (थाईलैंड) के यात्रियों को भारत की यात्रा के लिए अपनी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here