दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत।

0
353
2352950 untitled 71 copy
2352950 untitled 71 copy

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने मीरपुर टेस्ट में भी जीत हासिल कर ली है. मैच के चौथे दिन शुरुआत में ऐसा लगा कि भारत यह मैच हार भी सकता है, लेकिन श्रेयस अय्यर और रविचंद्रन अश्विन की साझेदारी ने टीम इंडिया की लाज बचाई और भारत यह मैच 3 विकेट से जीत गया. टीम इंडिया ने इसी के साथ 2-0 से सीरीज भी अपने नाम कर ली है. बांग्लादेश ने भारत को इस मैच में 145 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने चौथे दिन की शुरुआत 45-4 के स्कोर से की थी, लेकिन देखते ही देखते उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए. ऐसे में भारत पर हार का संकट मंडराने लगा था. अंत में श्रेयस अय्यर (29), रविचंद्रन अश्विन (42) की अर्धशतकीय साझेदारी ने बांग्लादेश का सपना चूर-चूर कर दिया. तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ, तब टीम इंडिया का स्कोर 45 रन पर 4 विकेट था. जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर थी. चौथे दिन के शुरुआती ओवर्स में ही टीम इंडिया ने जयदेव उनादकट, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल का विकेट गंवा दिया था. भारत का बांग्लादेश दौरा- पहला वनडे: बांग्लादेश 1 विकेट से जीता दूसरा वनडे: बांग्लादेश 5 रनों से जीता तीसरा वनडे: भारत 227 रनों से जीता पहला टेस्ट: भारत 188 रनों से जीता दूसरा टेस्ट: भारत 3 विकेट से जीता दूसरी पारी में ऐसे गिरे भारत के विकेट- 1-3: केएल राहुल 2-12: चेतेश्वर पुजारा 3-29: शुभमन गिल 4-37: विराट कोहली 5-56: जयदेव उनादकट 6-71: ऋषभ पंत 7-74: अक्षर पटेल दूसरी पारी में लड़खड़ा गई थी टीम इंडिया गौरतलब है कि भारत ने 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को शुरू में ही शीर्ष क्रम के चार महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे, जिससे यह मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा. इस श्रृंखला में क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में महत्वपूर्ण अंक हासिल करने की कवायद में लगी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 45 रन बनाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here