गैंगस्टर ने STF के सामने किया बड़ा खुलासा निशानदेही पर बरामद किए 4 करोड़।

0
162
2354655 untitled 2 copy
2354655 untitled 2 copy

desk – दुबई से पकड़े गए गैंगस्टर ने भारत में आते ही STF के सामने बड़ा खुलासा किया है. गैंगस्टर विकास लगरपुरिया की निशानदेही पर STF ने की 4 करोड़ 12 लाख की रिकवरी की है. पुलिस पूछताछ के दौरान गैंगस्टर विकास लगरपुरिया हर रोज नए खुलासे कर रहा है. गैंगस्टर ने पुलिस को बताया है कि उसने 20 करोड़ से ज्यादा की रकम को हवाला के जरिए ठिकाने लगाया था. गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को गिरफ्तार करने के बाद उसे 10 दिन के रिमांड पर लिया गया. बता दें कि एसटीएफ करोड़ों की चोरी के मामले में 5 करोड़ 72 लाख और वारदात में इस्तेमाल 6 गाड़ियों को बरामद कर चुकी है, इसके साथ ही 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गौरतलब है कि बीती 21 अगस्त 2021 को खेड़कीदौला थाना क्षेत्र की जी कॉर्प कंपनी के फ्लैट से 50 लाख की चोरी का मामला सामने आया था. दुबई से डिपोर्ट कर लाया गया था भारत बता दें कि हाल ही में गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को दुबई से भारत डिपोर्ट किया गया है. हरियाणा पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विकास लगरपुरिया को गिरफ्तार कर लिया था. वह दिल्ली से सटे गुड़गांव (गुरुग्राम) में चोरी के केस में मास्टरमाइंड था. गुरुग्राम स्थित खेड़कीदौला थाना इलाके में साल 2021 में 5 अगस्त के दिन सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया था. इस वारदात में दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी से खुलासा हुआ कि गैंगस्टर विकास लगरपुरिया इसका मास्टरमाइंड है. बदमाशों ने अल्फाजी कार्प मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की रकम चुराई थी. गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के दुबई में होने के इनपुट मिले थे. इसके बाद रेड कॉर्नर सर्कुलर जारी किया गया था. इसके आधार पर दुबई में उसे दबोच लिया गया था. इसके बाद उसे अब भारत लाया गया. विकास लगरपुरिया पर हत्या, लूट, वसूली के कई मामले दर्ज हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here