न्यू ईयर पार्टी में महिलाओं के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में हुई मारपीट।

0
150
2377276 untitled 87 copy
2377276 untitled 87 copy

desk – ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बीती रात एक सोसाइटी में न्यू ईयर की पार्टी के दौरान दो पक्षों में आपस में मारपीट हुई। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दबंग लोगों ने नए साल की पार्टी में सोसाइटी की महिलाओं के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। जिसका विरोध वहां मौजूद लोगों ने किया तो दबंगों ने मारपीट की। इसके बाद सोसाइटी में काफी हंगामा हुआ। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और कुछ लोगो को हिरासत में लिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी के फस्र्ट एवेन्यू के सिटी पार्क में नए साल की पार्टी मनाने के लिए सोसाइटी के लोग जमा हुए थे। डांस करने के दौरान पार्टी में मौजूद कुछ लोगों ने सोसाइटी की महिलाओं के साथ जबरदस्ती सेल्फी लेने की कोशिश की और उन्हें अपनी तरफ खींचा जिसको देखकर परिवार के लोग पहुंचे और उन्होंने इसका विरोध किया। जिसके बाद आपस में मारपीट शुरू हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here