BN बांसवाड़ा न्यूज़ – डूंगरपुर -जिसके मुख्य अतिथि गोपीचंद मीणा विधायक आसपुर अध्यक्ष ईश्वरलाल सरपोटा प्रधान पंचायत समिति सागवाड़ा विशिष्ठ अतिथि भारतेन्दु व्यास रहे। गर्ग समाज अध्यक्ष बंशीलाल गर्ग महामंत्री सुरेश कुमार गर्ग खेलसमिति अध्यक्ष पोपटलाल गर्ग कार्यक्रम सयोजक जयंतीलाल गर्ग के सानिध्य मे हुए 2 दिवसीय इस कार्यक्रम मे जयप्रकाश/रामेश्वर गर्ग पड़ोली, स्वस्तिक मेडिकल सागवाड़ा द्वारा विजेता,उप विजेता को ट्रॉफी एवं भामाशाह के रूप मे सहयोग प्रदान किया गया। क्रिकेट टीम मे डूंगरपुर रेड राइडर्स विजेता रही उप विजेता संगमेश्वर टीम पड़ोली रही। बेडमिंटन पुरुष वर्ग मे प्रथम अम्बाड़ा, द्वितीय डायनेमिक डूंगरपुर रही वालीबाल मे प्रथम अम्बाड़ा, द्वितीय डायनेमिक डूंगरपुर रही बेडमिंटन महिला मे प्रथम् आल राउंडर सागवाड़ा,द्वितीय डायनेमिक डूंगरपुर रही कुर्सी रेस मे प्रथम उपमा बड़ोदा चम्मच रेस मे दिव्यांशी सीमलवाड़ा विजेता रही कार्यक्रम मे महेश गर्ग पूर्व अध्यक्ष, श्यामलाल गर्ग, तुलसीराम गर्ग, ईश्वरलाल गर्ग, राधेश्याम गर्ग, रामप्रसाद गर्ग, भूपेश गर्ग, मुरलीमनोहर गर्ग, राकेश गर्ग, किशोर गर्ग, दर्शन गर्ग, बसंत गर्ग, रामेश्वर, रमेश गर्ग, प्रवीण गर्ग,पोपट गर्ग (अध्यक्ष मेवल छप्पन), गटुलाल गर्ग विनोद गर्ग, अरविन्द गर्ग का अमूल्य सहयोग रहा कार्यक्रम मे समाज के नवयुवक एवं सामाजिक सदस्यो का सरहानीय योगदान रहा कार्यक्रम् की अमूल्य सूचना डूंगरपुर रेड राइडर्स टीम के मीडिया प्रभारी पंकज/ईश्वरलाल गर्ग डूंगरपुर द्वारा जानकारी दी गई।