परमपूज्य आचार्य श्री 108 सुनील सागर महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 सुज्ञेय सागर महाराज का जयपुर सांगानेर में सुबह 6:00 बजे हो गया समाधि मरण । मुनि श्री सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन को लेकर 25 दिसंबर से थे । 10 दिन से उन्होंने अन्न जल का त्याग कर रखा था ।दिल्ली से उपाध्यक्ष विश्व जैन संगठन श्री यश जैन ने गुहार लगाई सरकार को अब तो समझना चाहिए कि श्री शिखरजी जैनो को प्राणों से भी प्यारा हैं ।
3 जनवरी सूरत में लाखों की संख्या में सकल जैन समाज के तीर्थ रक्षक सड़क पर
आज सूरत की रैली में बांसवाड़ा से विश्व जैन संगठन की कोर कमेटी से राजस्थान प्रभारी भरत गांधी नौगामा, केसरीमल खोड़निया (केसुभाई ) बड़ोदिया, महावीर बोहरा व सुरेश संघवी बांसवाड़ा शामिल हुए। विनीत जैन सूरत ने दिल्ली से आये संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि सूरत का जैन समाज आपके साथ है ।
भरत गांधी नौगामा ने कहा कि श्री सम्मेद शिखरजी के लिए दिल्ली में केंद्र वन मंत्री भूपेंद्र यादव और संसद मनोज तिवारी के आश्वासन पर सिर्फ आमरण अनशन खुला हैं । श्री सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन अपनी गति तेज करता जा रहा हैं।
4 जनवरी को इसी श्रखला में राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व जैन संगठन संजय जैन व संरक्षक राजेश जैन मुम्बई में रैली में शामिल होने के लियर दिल्ली से जा रहे हैं ।
देश विदेश
कनाडा में जैन समाज ने श्री सम्मेद शिखर बचाओ आंदोलन के अंतर्गत निकली रैल्ली और कलेक्टरेट को ज्ञापन दिया । संगठन से जुड़े विजय जैन कनाडा वासी ने कलेक्टरेट से मांग की वह हमारी मांग भारत सरकार व झारखंड सरकार तक पहुचाये ।