विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति की बहनों द्वारा आज पुत्रदा एकादशी के उपलक्ष में भजन कीर्तन किया गया साथ ही बहनों द्वारा प्रार्थना की गई थी विश्व में पुनः कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ रहा है तथा लगातार उसमें वृद्धि हो रही है इसको रोकने के लिए प्रभु चरणों में प्रार्थना की गई तथा विश्व में सब स्वस्थ और प्रसन्न रहें ऐसी कामना की गई की गई।
विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार और प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जिसमें दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका साक्षी दक , मातृशक्ति जिला सत्संग प्रमुख मिथिलेश कौशिक, जिला बालसंस्कार साधना देवड़ा, सुनीता कौशिक, रेखा जैन, ममता शर्मा,सरोज कौशिक, कृतिका कोशिश, राजेश्वरी चौधरी, सावित्री शर्मा, सुमन शर्मा, दक्षा, जोशना ,हिना आदि बहनों ने भाग लिया।
तरुण कुमार अडीचवाल ,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख,विश्व हिंदू परिषद, बांसवाड़ा राजस्थान।