BN बांसवाड़ा न्यूज़ – ओबीसी अधिकार मंच राजस्थान की टीम ने आज दिनांक 4 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ के समस्त जिला मुख्यालय तथा उपखंड मुख्यालय को मिलाकर दक्षिण संभाग के 28 स्थानों पर ओबीसी की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में रीट भर्ती में ओबीसी और एमबीसी को राज्य में 5 प्रतिशत की छूट का प्रावधान हैं लेकिन उक्त छूट से टी एस पी का ओबीसी एमबीसी वर्ग वंचित हैं। उक्त 5 प्रतिशत की छूट टीएसपी के ओबीसी एमबीसी हेतु लागू करवाने की मांग की। ज्ञापन में आगे बताया गया कि राज्य में नौकरियों में ओबीसी को 21 प्रतिशत आरक्षण और एमबीसी को 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान हैं, उक्त आरक्षण से भी टीएसपी का ओबीसी एमबीसी वंचित हैं। राज्य के पंचायती राज के सदस्यों में भी ओबीसी को आरक्षण हैं लेकिन टीएसपी का ओबीसी उससे भी वंचित हैं, उक्त आरक्षण की व्यवस्था टीएसपी के ओबीसी हेतु लागू करने की मांग की। जिला मुख्यालय पर ओबीसी और एमबीसी हेतु छात्रावास की व्यवस्था करने तथा टीएसपी क्षेत्र में कार्यरत नॉन टीएसपी के तृतीय श्रेणी के अध्यापकों का स्थानांतरण उनके गृह जिलों में करके भर्ती में पद बढ़ाने की मांग की। उदयपुर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देने में लोकेश चौधरी, सत्यनारायण चौधरी , कैलाश चौधरी (बड़ी सादड़ी ), नरेश पूर्बिया, दिनेश पूर्बिया, राजेंद्र सुहालका, सुर्य प्रकाश सुहालका, राणा जायसवाल, मनीष जायसवाल, किशन टांक, भैरुलाल कलाल, चुन्नीलाल कलाल, शंकर गायरी, शुभम सुथार उपस्थिति थे।बांसवाड़ा मुख्यालय पर ज्ञापन नाथूलाल पाटीदार के नेतृत्व में दिया जिसमे जनक किशोर भावसार, लक्ष्मी लाल, लक्ष्मीकांत, बाल कृष्ण परमेश्वर, राजेश भावसार, डा नरेश पटेल, अर्जुन पाटीदार, दिलीप पाटीदार, संदेश कलाल तथा अन्य उपस्थित रहे।घाटोल उपखंड पर ज्ञापनजितेंद्र कलाल सेनावासा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विनोद कलाल सेनावासा,गणेश भाटिया घाटोल, हितेश बसेर घाटोल, अशोक पंचाल देलवाड़ा,पवन टेलर,हिमेश टेलर देवदा,दीपेश बसेर,यश पंचाल,धर्मेन्द्र सेनावासा गणेश पाटीदार, चिराग कलाल, अरुण कलाल उपस्थित रहे।गढ़ी उपखंड पर ओबीसी अधिकार मंच के महिपाल पाटीदार मादलदा रमेश चंद पाटीदार, रण छोड़ पाटीदार बोरिया, लाभचंद पटेल रैयाणा, मणिलाल परतापुर, कपिल नवापदार, प्रेमशंकर, हरीश पंचाल के सहयोग से ज्ञापन उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।सज्जनगढ़ उपखंड स्तर पर मंच के ग्राम वासियों ने एसडीएम कार्यालय गिरीश कुमार के नेतृत्व में मनिष कलाल, जयंती कलाल, संदीप कलाल, भरत लबाना, मांगीलाल लबाना, अरबाज शेख नाजिर खान पठान मुख्यमंत्री को ओबीसी आरक्षण की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। बागीदौरा में ताजेंग पाटीदार के नेतृत्व में कमल किशोर, विपिन कुमार, संदीप भावसार, दलजी पाटीदार तथा अन्य ने ज्ञापन दिया। तलवाड़ा में पंचायत समिति तलवाड़ा में विकास अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ओबीसी अधिकार मंच का ज्ञापन सौंपा गया ओबीसी अधिकार की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का प्रयत्न ओबीसी अधिकार मंच द्वारा किया जा रहा है इस बीच श्री राष्ट्रीय नागणेची पटेल सेना अध्यक्ष विनोद पाटीदार मसोटिया, जनक दान चारण, ताजेग भाई पाटीदार, गौतम पटेल, लोकेश पटेल ,योगेश आदि उपस्थित रहे । आनंदपुरी में ज्ञापन मोहनलाल कलाल के नेतृत्व में वीरेंद्र पटेल, प्रीतम कलाल, कल्पेश कलाल, ओमप्रकाश, नरेश पंवार, लाल चंद कलाल, नारायण, योगेश दर्जी ने दिया। तथा गनोड़ा, कुशलगढ़, छोटी सरवन तथा अन्य स्थल पर ज्ञापन दिया ।