BN बांसवाडा कांग्रेस सेवादल के स्वयंसेवकों ने आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ पर आज़ादी गौरव तिरंगा पदयात्रा छिंच पहुँची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज़ादी की 75वीं वर्षगाँठ ,आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज़ादी गौरव तिरंगा पदयात्रा कल उम्मेदगढ़ी पहुँची थी जहां से सुबह शुरू होकर छिंच पहुँची गौरव यात्रा में कांग्रेस सेवादल के गणवेष का बहुत भव्य आकर्षण केंद्र रहा, ckxhnkSjk बाँसला में जगह जगह पुष्प वर्षा की एवं ग्रामीणों ने पदयात्रियों को फूलमाला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
साथ ही विध्यालय की छात्राओं ने भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर ध्वज रक्षक की भूमिका निभाई और ख़ासा उत्साह नज़र आया। कांग्रेस सेवादल के निष्ठावान कार्यकर्ता देश भक्ति के प्रति अपनी भूमिका का निरंतर निर्वहन कर रहे हैं,A यात्रा के रूट उम्मेदगढ़ी से बाग़ीदौरा वहाँ से बाँसला एवं छिंच के स्वामी विवेकानंद विध्यालय में पड़ाव हुआ। जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीणों को तिरंगा यात्रा प्रभारी एवं उपाध्यक्ष,राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड राजस्थान सरकार प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान इंटक जगदीश राज श्रीमाली, ज़िला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चाँदमल जैन एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव अतीत गरासिया ने सम्बोधित किया एवं राष्ट्र के नाम जयघोष कर गगनभेदी नारे लगाए।
पूरी यात्रा में तिरंगा यात्रा प्रभारी एवं उपाध्यक्ष,राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड राजस्थान सरकार प्रदेश अध्यक्ष, राजस्थान इंटक जगदीश राज श्रीमाली ज़िला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चाँदमल जैन बाऊजी, उपाध्यक्ष अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान ब्लॉक अध्यक्ष अर्जुन भाई पाटीदार बागिदौरा प्रधान सुभाष खराडी बागिदौरा सरपंच श्रीमती रुक्मणी आर्य कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव अतीत गरासिया, बाँसवाड़ा कांग्रेस सेवादल ज़िलाध्यक्ष साजिद नायक उदयपुरा बड़ा सरपंच रमेश पटेल थापडा ज़िला परिषद सदस्य ललित पाटीदार पंचायत समिति सदस्य रणछोड़ पाटिदार उम्मेदगढ़ी सरपंच मोतीलाल ड़ामोर बाँसला सरपंच दिलीप पारगी सागडूँगरी से समाजसेवी प्रभूलाल डामोर पंचायत समिति सदस्य एवं कांग्रेस सेवादल के ज़िला महासचिव नाथुलाल बुनकर प्रकाश मईड़ा, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस बांसवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष अजय मछार मुकेश पारगी विंनोद पटेल कविल डिण्डोर, राहुल कटारा रिल्केश नीलेश सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कल मलवासा से शुरू होकर बोरवट पहुँचेगी
बाँसवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं बाँसवाड़ा ब्लॉक के समस्त जनप्रतिनिधि आज़ादी की गौरव यात्रा में भाग लेंगें।