बिरसा मुण्डा मूर्तिका कार्यक्रम ग्राम पंचायत सागबारी में हुआ।

0
228
WhatsApp Image 2023 01 05 at 7.15.01 PM
WhatsApp Image 2023 01 05 at 7.15.01 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – आदिवासी परिवार महा चिंतन शिविर, साथ ही भगवान बिरसा मुण्डा मूर्ति अनावरण एवं जनजागरण चिन्तन शिविर बांसवाड़ा जिले के ग्राम पंचायत सागबारी पंचायत समिति पीपलखूंट प्रतापगढ़ -बांसवाड़ा में और फिर संयुक्त सम्मलेन भी किया गया ,जिसमे हजारो की संख्या में पुरुष महिलाऐं युवा युवतियां यहाँ तक कि छोटे बच्चो ने भी भाग लिया दिल से भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा एवं भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे अपनी युवा टीम के साथ इस विशाल कार्यक्रम में बांसवाड़ा डूंगरपुर प्रतापगढ़ मध्यप्रदेश झारखंड एवं अन्य कई जिलों से भी आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया इसमें आदिवासी ढोल गीत भी गूंजे और बालिकाओ द्वारा आदिवासी नृत्य की प्रस्तुतियां भी पेश की गई चिंतन शिविर की सभा को भंवर दादा मास्टर चौरासी विधायक राजकुमार रोत आदिवासी परिवार से कांति भाई भील ने कांग्रेस और बीजेपी एवं उनके नेताओ पर भी खूब तंज कसे,भॅवर दादा मास्टर ने सभा में मौजूद हजारो लोगो ने शपथ भी ली की वो सभी आदिवासी समाज के हित में हमेशा एकजुट एक साथ समाज की जाजम पर समाज हित में ही फैसला करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here