थाना राजतालाब बांसवाड़ा पुलिस टीम ने जुआ घर पर डाला छापा 4 जुआरियो को दबोचा।

0
199
WhatsApp Image 2023 01 06 at 9.37.29 AM 1
WhatsApp Image 2023 01 06 at 9.37.29 AM 1

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – राजतालाब पुलिस थाना द्वारा जुआ खेलते 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार 80200 रूपये व जुआ सामग्री की गई जब्त। राजेश कुमार मिना जिला पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा के निर्देशानुसार जिले में अवैध जुआ सट्टा करने वालो की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत कानसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बांसवाड़ा एवं सूर्यवीर सिंह राठौड़ वृताधिकारी बांसवाड़ा के निर्देशन में मन्न रामरूप मिना पु.नि थानाधिकारी थाना राजतालाब द्वारा मय जाब्ता नटवरलाल सउनि रघुवीरसिंह सउनि नेपालसिंह कानि जयंतीलाल कानि दिगपाल सिंह कानि श्रवणसिंघ कानि पुष्पराज सिंह मय जीप सरकारी चालक गोविन्द पाटीदार के द्वारा सब्जी मंडीओजरिया में खुले आम ताश के पत्तो पर रुपयों का दावं लगा सार्वजतिक स्थान पर जुआ खेलने वालो के खिलाफ धरपकड़ कर कुल 04 आरोपी जिनके नाम है। 1. तरुण दादवानी भागचंद दादवानी जाती सिंधी उम्र 36 साल निवासी 1 ई 25 हाउसिंग बोर्ड थाना कोतवाली बांसवाड़ा 2. गणेशलाल पिता मणिलाल कलाल उम्र 45 साल निवासी सज्जनगढ़ थाना सज्जनगढ़ 3. सुरेश परमार पोता रंगजी परमार उम्र 23 साल निवासी धनपुरा थाना सज्जनगढ़ व 4. महेश पिता अशोक कामरा सिंधी उम्र 42 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से जुआ सामग्री व कुल 80200 रूपया नगत जब्त किया गया। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबंध कर कार्रवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here