माही महोत्सव का आगाज़ बांसवाड़ा शहर के कुशल बाग़ मैदान में आज शुरू हुवा दिन दिवसीय कार्यक्रम, जिला प्रशासन , पर्यटन विभाग ,नगर परिषद् ,जिला परियोजना प्रबंधन इकाई राजीविका बांसवाड़ा के सहयोग से, जिसमे राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ,सभा पति जैनेंद्र त्रिवेदी ,बांसवाड़ा जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ,विकेश मेहता ,पार्षद गण , आला अधिकारीयों की मौजूदगी रही , तो वही स्कुल कॉलेज के छात्र छात्राओं, पुलिस बेंड व् बोहरा समुदाय,और उनके युवा बच्चों ने भी बैंड की धुंध से मन मोह लिया, साथ ही वागड़ क्षेत्र से भी आये कलाकारों ने विभिन्न वेश भूषा में भूली बिसरी लुप्त होती सभ्यता,संस्कृति ,आदिवासी गैर
नृत्य,कालबेलिया कलाकारों , जंगली वेश भूषा , बंजारा संस्कृति नृत्य। के कलाकारों ने लोगो को हुनर दिखाने की कोशिश की , भरतपुर से आए कलाकारों ने भी मयूर वेशभूषा में लोगो का ध्यान आकर्षित किया जो आप भी देखे , कुशलबाग मैदान में राजीविका की और से महिला समूहों के द्वारा अचार , सेव , आम के पापड़ , खादी के वस्त्रो की प्रोडक्ट स्टाल भी लगाई गई, पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद चौकन्ना दिखाई दिया , राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने अपनी टीम के साथ कलाकारों , एवं स्कुल कॉलेज के छात्र छात्राओं से रूबरू होकर उनके हुनर की भी हौसला अफ़ज़ाई की , वहा उपस्थित सभी ने दिप प्रजलित कर पूजा अर्चना की ,अतिथियों का पुष्पों की मालाओ व् पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया , उसके बाद सभी के साथ गाँधी मूर्ति पहुंचे शोभा यात्रा के साथ वहा पर राज्य मंत्री बामनिया महात्मा गाँधी की प्रतिमा को नहीं भूले, उनकी प्रतिमा को भी फूलों की माला पहनाकर नमन किया ,, सूरजपोल होते हुवे ,जामा मस्जिद , नई आबादी , जवाहर पुल होकर वापस कुशलबाग मैदान पहुंचे , और जमकर गैर खेली , विशाल स्टेज पर कलाकार व् स्कूली छात्र अध्यापिकाओं और गुरुजन , न्यू लुक स्कुल की छात्राए, , युवा ,युवतिया ,महिलाएं , बूढ़े, अधिकारी, भी आपने आप को रोक नहीं पाऐ, DJ और म्यूजिक की मस्ती पर खूब जमकर नाचे सभी एक साथ, वह भी देखे
माही महोत्सव का पूरा प्रोग्राम,स्कुल,कॉलेज,बेंड,गैर आदिवासी,कालबेलिया,बंजरा,मोरनी डांस,मंत्री,सभी एक वीडियो में