banswaranews-बाँसवाड़ा ज़िला प्रशासन पर्यटन विभाग, एवं नगर परिषद बाँसवाड़ा द्वारा माही महोत्सव के रन फॉर माही एवं बर्ड फ़ेयर कार्यक्रम हुआ, ज़िला खेलकूद अधिकारी धनेश्वर मईडा द्वारा प्रबंधित दौड़ में भाग लिया। साथ ही चाचाकोटा समीप आला बरुडा पृथ्वीगढ़ पर यश सराफ ,दीपक द्विवेदी ,
एवं वन विभाग के अधिकारीयों के साथ वागड़ की सोशियल मीडिया सेलीब्रिटी PJ पंकज जोशी के साथ बर्ड फ़ेयर में भाग लिया। बाँसवाड़ा वाले के ताज एवं राजस्थान सरकार से सम्मानित श्रीयुत भरत कंसारा के साथ चाचा कोटा के ब्यूटी पॉइंट को भी देखा जो नैसर्गिक सौदर्य से परिपूर्ण है समाज सेवक कांग्रेस सेवादल के अतीत गरासिया ने शहर के सभी नागरिकों एवं युवाओं से आव्हान किया कि आप सभी बाँसवाड़ा के नैसर्गिक सौंदर्य को विश्व पटल पर ले जाने का हर संभव प्रयास करें और माही महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में पधारें,