पूर्व विधायक के घर में मिला हथियार और गोला-बारूद।

0
161
2404569 untitled 3 copy 2
2404569 untitled 3 copy 2

desk – असम पुलिस ने कोकराझार जिले में बसुमतारी के घर से हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के बाद एक पूर्व विधायक हितेश बसुमतारी और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने के बाद चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक एके सीरीज राइफल, एक एम-16 राइफल और 126 राउंड गोला बारूद बरामद किया। बासुमतरी इससे पहले बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के टिकट पर चपागुरी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुई थीं। बासुमतारी बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल के एक कार्यकारी सदस्य भी थे, जिसे बाद में बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) नाम दिया गया था। पुलिस को संदेह है कि वह प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन बोडो लिबरेशन टाइगर्स (बीएलटी) से जुड़ा था। जनवरी 2020 में प्रतिबंधित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के सभी गुटों सहित केंद्र, असम सरकार और बोडो संगठनों के बीच त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद बीटीआर में उग्रवाद पर काबू पा लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here