पतंगबाजी के दौरान युवक के गले में फंसा मांझाका धागा हुई मौत।

0
121
2438887 untitled 42 copy
2438887 untitled 42 copy

desk – महाराष्ट्र के भिवंडी में पतंग की वजह से युवक की मौत हो गई. दरअसल एक पतंग की डोरी टू व्हीलर पर जा रहे युवक के गले में फंस गई जिसके बाद युवक बाइक से नीचे गिर पड़ा. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. भिवंडी के बालासाहेब ठाकरे ओवर ब्रिज पर यह दर्दनाक हादसा हुआ. उल्हासनगर के रहने वाले संजय हजारे बाइक से जा रहे थे और अचानक एक पतंग की डोरी संजय के गले में आ फंसी. इससे संजय का संतुलन बिगड़ गया और वो बाइक से गिर गया. घटनास्थल पर ही उसकी जान चली गई. यह हादसा रविवार की देर शाम मकर संक्रांति के मौके पर हुई. स्थानीय नागरिकों के अनुसार पतंग उड़ाने के दौरान ऐसा हादसा कई बार सामने आया। ऐसा ही हादसा ऋषि नाम के एक युवक के साथ भी हुआ था लेकिन वो बच गया था.

हालांकि ऐसी किस्मत संजय हजारे की नहीं थी और इस घटना में उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी. बता दें कि इससे पहले इसी तरह की घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी हुई थी. वहां भी मकर संक्रांति के मौके पर पतंगबाजी के दौरान दो लोग घायल हो गए थे. छिंदवाड़ा के कोलाढाना इलाके में शनिवार को मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा बच्चा छत से नीचे गिरने से घायल हो गया. वहीं दूसरी तरफ छिंदवाड़ा में ही देहात थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक का गला मांझे की वजह से कट गया. 45 साल के अतरलाल शनिवार को करीब 11 बजे अपने भांजे के साथ बाइक पर जा रहे थे, तभी मांझा उनके गले मे आकर फंस गया और खून निकलने लगा. उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अगर जख्म थोड़ा भी और गहरा होता तो उनकी जान जा सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here