BN बांसवाड़ा न्यूज़ – अभिभाषक संघ जिला बांसवाड़ा की कार्यकारिणी 2023 के चुनाव आज होने जा रहा है, अनुशासन एवं शांति के साथ,जिसमे भारी संख्या में मतदान हेतु वकीलों ने भाग लिया ,साथ ही उम्मीदवार भी दमखम के साथ अनुरोध कर रहे है, प्रचार प्रसार भी खूब किया जा रहा , आज कलेक्ट्री परिसर मतदान कक्ष में नियमानुसार वोटिंग की जा रही है, सभी उम्मीदवारों को भरोसा है ,कि उनकी जीत पक्की।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...