जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा राजस्थान-विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा की दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति की बहनों द्वारा सफला एकादशी के दिन मदारेशवर गौशाला मैं स्थित वटकेशवर महादेव की पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन किए गए। सभी बहनों ने विश्व कल्याण की कामना के लिए महादेव जी से प्रार्थना की।
विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका साक्षी दक मातृशक्ति जिला सत्संग प्रमुख मिथिलेश जी कौशिक जिला बालसंस्कार साधना देवड़ा मातृशक्ति नगर संयोजिका नैना जैन उषा परमार सुनीता कौशिक प्रतिभा जैन राजेश्वरी चौधरी सर्मिष्ठा आचार्य मंजू शुक्ला ज्योति सावित्री शर्मा प्रीति गोयल जीवन भगवती कानू आदि बहनों ने भाग लिया तथा भुवन जी पंड्या ने पूजा मंत्रोचार से द्वारा करवाई ।
तरुण कुमार अडीचवाल