बांसवाड़ा जिला अभिभाषक संघ 2023 के चुनाव में किसको कितने मत मिले और किसकी कितने मतों से हुई हार।

0
234
WhatsApp Image 2023 01 18 at 3.30.14 PM
WhatsApp Image 2023 01 18 at 3.30.14 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा जिला अभिभाषक संघ 2023 के चुनाव का माहौल रोमांचक रहा जिसमे अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहसचिव कोषाध्यक्ष एवं सदस्यों के पद हेतु 374 मतदाताओं ने मतदान किया मतदान के बाद शाम 5 बजे से घोषणा होनी शुरू जो शाम ढले तक समाप्त हुई जिसमे अध्यक्ष पद पर भगवतपुरी को 373 वोटों में से 283 वोट मिले, यानी कि 193 मत से विजय हुवे एवं हिरा लाल राठोड को 90 वोट मिले तो वही उपाध्यक्ष पद अभय कुमार जैन विजय हुवे 42 वोटों से तो

सचिव पद पर जीतेन्द्र सिंह राव विजय 105 मतो से तो सहसचिव पद पर भूपेंद्र सिंह चंद्रावत 3 मतों से कोषाध्यक्ष पद पर शम्भू सिंह शेखावत जीते जैसे ही घोषणा हुई ढोल व् आतिशबाजी कर समर्थको ने ख़ुशी का इज़हार किया और जमकर डांस भी किया जीत के जश्न का।राजूलाल और निर्मला डामोर के नाम शामिल है वोट ख़ारिज होने के मामले आम चुनावो में तो देखने को मिलते ही है लेकिन बार के चुनाव में भी कई अधिवक्ता के वोट ख़ारिज किये गए है अध्यक्ष भगतपुरी ने बताया उनका इस इस कार्यकाल का लक्ष्य रहे गए की नए भवन में वकीलों के लिए चेंबर बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here