BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा नगर परिषद् पार्षद ज़ाहिद एहमद सिंधी ने ऊर्जा मंत्री भवर सिंह भाटी से बांसवाड़ा आगमन पर बिजली विभाग की समस्यों के समाधान हेतु वार्तालाप कर ज्ञापन दिया, सिक्योर क की मन मानी और इंद्रकोलोनी GSS पर रोज तिरिपिंग ,यार्ड मै जले उपकरण आदि की जिसमे लिखा कि सिक्योर कंपनी की मन मानी से लाईट के बिलों में गड़बड़ी की जा रही है, जिनके मीटर सही है उन्हें भी बदला जा रहा है ,जो बांसवाड़ा की जनता के साथ अन्याय और लूट है ,और साथ ही ये भी बताया कि राजतलाब इंद्रकोलोनी में GSS पर रोज बिजली की परेशानी से वह के वार्डवासी परेशान है, जंपिंग व् वार्ड में जले उपकरण,खराब डीपी , एवं अधिकारी का वहां उपस्थित ना होना भी समस्या का कारण है,साथ ही TSP क्षेत्र बांसवाड़ा जिले की रिट एग्जाम थर्ड ग्रेट उर्दू की पद जानकारी के अनुसार जीरो पद है ।अखलियत की आबादी और उर्दू टीचर की मांग को देखते हुए। उर्दू के अध्यापको के पद भरने की मांग की। जो ये मांग लम्बे समय से की जा रही है अब तो समाधान हो।