भारतीय पत्रकार महासभा ने पीएम व सीएम के नाम जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन।

0
105
5d8c7ec0 a1c7 402a b877 a2b14b325a78 1
5d8c7ec0 a1c7 402a b877 a2b14b325a78 1

desk – भारतीय पत्रकार महासभा प्रदेश अध्यक्ष नईम अली ने बताया कि आज भारतीय पत्रकार महासभा की संभाग व प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमले हो रहे है इसको रोकने के लिए ठोस कानून बनाया जाए
एवं पत्रकारों द्वारा जब किसी नेता या अधिकारी के भ्रष्टाचार को उजागर किया जाता है तब संबंधित पत्रकार के ऊपर दबाव डालने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज करवाए जाते हैं, डराया धमकाया जाता है ऐसे मामलों में पत्रकारों के ऊपर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं, पत्रकारों के समस्त टोल नाका फ्री किए जा जाए
पत्रकारों का 1 करोड़ का निशुल्क सरकारी बीमा किया जाए प्रदेश के सभी जिलों में पत्रकार कॉलोनी आवंटित कर पत्रकारों को भूमि उपलब्ध करवाई जाए
प्रदेश के समस्त पत्रकारों सहित इनके परिवार को निशुल्क मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जाए,पत्रकारों के बच्चों को शिक्षा में विशेष छूट देनी चाहिए
राज्य सरकार के अधिकारी कर्मचारियों को मिलने वाली छूट के समान लाभ भी प्रदेश के समस्त पत्रकारों को मिलना चाहिए, प्रदेश के समस्त पार्किंग में पत्रकारों को छूट मिलने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा इस दौरान भारतीय पत्रकार महासभा के प्रदेश प्रवक्ता राजेश खोईवाल प्रदेश महासचिव राहुल शर्मा संभागीय अध्यक्ष राहुल माथुर, संभागीय प्रवक्ता रिहाना अंसारी, जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा, बूंदी जिला अध्यक्ष कमलेश बातकी, उपाध्यक्ष महावीर सह उपाध्यक्ष रामविलास वैष्णव, जिला कार्यालय मंत्री हुकमचंद मेवाड़ा, जिला संगठन मंत्री रोहित प्रजापत, शाहनवाज कुलदीप सिंह मनीष राठौर साहिबा साबिर हुसैन, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here