सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और झाकियों ने दिया सन्देश विशिष्टजनों का किया सम्मान।

0
215
1 malviyanews 26.1.23 2
1 malviyanews 26.1.23 2

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा शहर के कुशलबाग मैदान में जिला स्तरीय 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया मंत्री मालवीय ने परेड में शामिल मेवाड़ भील कोर सिविल पुलिस होमगार्ड (पुरुष) प्रमुख रेशम मालवीय उपजिला प्रमुख डॉ विकास बामनिया सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी उपसभापति सुल्ताना युसुफ मेवाफरोश कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा एसपी राजेश कुमार मीणा सीईओ गोविन्द सिंह राणावत आदि मौजूद रहे। मंत्री मालवीय ने जिले में उत्कृष्ठ एवं सराहनीय सेवाए देने वाले 33 जनो को प्रशसिस्त पत्र देकर सम्मानित किया गया। कुशलबाग मैदान में रंग – बिरंगे पोशाकों में नगर के सभी राजकीय और मान्यता प्राप्त 15 विद्यालयों और जनजाति बालिका छात्रावास की 40 बालिकाओ सहित 600 सौ छात्रोंओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर प्रस्तुतिया दी। राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय में पार्षद जाहिद एहमद सीधी ने ध्वजा रोहन किया राष्ट्र गान के साथ।

नगर परिषद बांसवाड़ा में भी सभापति ने ध्वजा रोहन किया उसमे समस्त पार्षदों के साथ।

जलदाय विभाग में भी अधिकारी और कर्मचारियों के साथ राष्ट्र गान गा कर ध्वजारोहण किया।

बांसवाड़ा उप प्रधान डॉ विकास बामनिया ने भी वागड़ वासीयो को भी गणतंत्र दिवस की बधाई दी। .

हरिदेव जोशी कन्या महा विद्यालय में भी ध्वजारोहण कर संस्कृत श्लोक पड़ कर ध्वजारोहण किया।

सभापति ने देश वासियो को दी बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here