कोतवाली पुलिस ने नकली नोट सप्लाई करने वाले एक और आरोपी को उज्जैन से पकड़ा,

0
152
WhatsApp Image 2023 02 12 at 5.51.03 PM 12 2
WhatsApp Image 2023 02 12 at 5.51.03 PM 12 2

बांसवाड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने नकली नोट पकड़ने के मामले में वंचित चौथे आरोपी को मध्य प्रदेश के उज्जैन से धरा ,
आरोपी नकली नोट सप्लाई करने का काम करता था
सिटी कोतवाली थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया की 31 जनवरी को कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा
पहले आरोपी ऋषभ कलाल कलाल को 35000 के नकली 500 रुपए के नोट के साथ गिरफ़्तार किया था
जिससे पूछताछ में उक्त नकली नोट गढ़ी निवासी नजमा बी

और राजेंद्र सिंह राव निवासी हाउसिंग बोर्ड दी थी ।
जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर पूछताछ की
तो चौथे आरोपियों फरहान पिता अब्दुल वाहिद निवासी उज्जैन द्वारा नकली नोट सप्लाई करने की जानकारी मिली,
बांसवाड़ा पुलिस ने उज्जैन से फरहान को भी गिरफ्तार कर सख्ती से पूछा तो
उक्त नकली नोट फरहान द्वारा मुरादाबाद उत्तर प्रदेश और भोपाल से प्राप्त करना बताया है,
बांसवाड़ा पुलिस टीम अब आरोपी फरहान से गहंनता से पूछना जारी है,
अब इंतज़ार है तो मुख्य आरोपी को भी गिरफ़्तार करने का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here