एनएसयूआई और यंग स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन

0
773
WhatsApp Image 2023 02 13 at 5.43.12 PM
WhatsApp Image 2023 02 13 at 5.43.12 PM

एनएसयूआई और यंग स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार को आयोजित किया गया।आयोजक कमेटी से शूटिंग बॉल अध्यक्ष एडवोकेट इमरान खान पठान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पृथ्वीगंज में आयोजित प्रतियोगिता में जिले की 66 टीम ने भाग लिया । जिसमे एमजीएच क्लब विजेता व बांसवाड़ा हॉस्टल उप विजेता रही और तीसरा स्थान लाला ऑफ नडियादा ने प्राप्त किया ।

विजेता को 21000 नगद और ट्रॉफी, उप विजेता को 11000 नगद और ट्रॉफी तथा तृतीय स्थान पर रही टीम को 5100 नगद और ट्रॉफी दी गई । टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर एमजीएच के गुन्नू,बेस्ट नेटर कुपडा के अंश, बेस्ट डिफेंस लाला ऑफ नड़ियादा के सोहेल खान और बेस्ट स्मेचर माही क्लब के कुणाल भट्ट को नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी दी गई । इस प्रतियोगिता में उभरते हुए खिलाड़ी बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का खिताब कुपड़ा के अभय को दिया गया ।समापन में मुख्य अतिथि उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामणिया,विशिष्ठ अतिथि समाज सेवी यूसुफ मेवाफरोश, पार्षद नटवर तेली,शफीक मंसूरी,शाहिद मंसूरी,कायम खान, रमण टेंट हाउस से दीपेश जोशी, बाबजी ऑटो डील से पार्षद हुसैन भाई टाटी वाला,लकी वाटर से शाहरुख नायक लक्की, जफर अहमद बिलौच और डॉक्टर समीर खान थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूसुफ मेवाफरोश ने सभी प्रतिभागियों से अनुशासन व लगन के साथ खेलने की बात कहते हुए खेल के जीवन में महत्व को बताया व कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ इंसान समाज के अन्याय, शोषण व बुराइयों से लड़ने की ताकत रखता है ।

पार्षद नटवर तेली ने कहा कि वर्तमान में इंसान की ज़िन्दगी में तनाव व परेशानियां बढ़ गयी है और खेल का मैदान ऐसी जगह है जहाँ इंसान अपने तनाव व परेशानी को भूल कर खेलता है । इसके माध्यम से एक दूसरे से जान पहचान का अवसर मिलता है । सभी अतिथियों ने सभी टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर सबको अच्छा खेल की बधाई दी । प्रतियोगिता में रेफरी तबरेज अहमद सिंधी,अराफात खान काला,फिरोज खान नडियादा, सोहेल खान नड़ियादा,जुबेर खान नडियादा और मंसूर अहमद सिंधी रहे और स्कोरर की भूमिका अमजद हुसैन, नईमुद्दीन शेख,परवेज सोनू, अरबाज खान बादशाह और साहिल शेरगढ़ ने निभाई । समापन समारोह का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी सचिव शाहिद खान पीनू ने किया अंत में मुजम्मिल अहमद खान ने आभार व्यक्त किया । इस दौरान कादिर जमील खान, अब्दुल समद,निजामुद्दीन शेख हेड साहब,कलीम टीमू, वसीम जमील,मुहम्मद जिब्रान खान, कबीर अहमद सिंधी, मोहम्मद जकी खान,अरमान अंसारी, तरसील सिंधी,मदनी कादरी, इरफान खान,परवेज आलम आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here