भारतीय किसान सेना ने उपाध्याय पार्क स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर और देशभक्ति के नारों का उद्घोष करके पुलवामा मे आतंकी घटना मे शहीद हुए 40 सैनिकों को हार्दिक श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर अरविंद सीता डामोर, शाहिद मंसूरी,भारत दोसी प्रकाश मीणा , विकास निनामा, देवेश भोई, नारायण राजभोइ, सब्बीर खान ,जावेद खान, इमरान खान,रुपेश, राजी मकरानी,संदीप वडेरा मोहन निनामा आदि उपस्थित थे।