BN-बांसवाड़ा न्यूज़ – बांसवाड़ा, दिनांक 21 फरवरी, 2023 आर.यू.आई.डी.पी. के अधीक्षण अभियन्ता हंस राम मीणा के मार्ग निर्देशन मे आर.यू.आई.डी.पी सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई द्वारा छात्र-छात्राओं को परियोजना के तहत किये जाने वाले आधारभूत विकास कार्यो एवं वर्तमान समय में जल संरक्षण की जरुरत , एवं पेयजल बचाने के उपायो की जानकारी देने के लिये अंकुर सीनियर सेकेंडरी स्कुल , रतलाम रोड बांसवाड़ा मे जल साक्षरता कार्यक्रम के तहत जलसंरक्षण पर बनी फिल्म पानी पर हक हैं ,हमारा द्वारा दिखाई गई जिसमे स्कुल के लगभग 115 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के सामाजिक विकास विषेषज्ञ सुजीत शरण ने परियोजना के तहत बांसवाड़ा शहर के विकास में किये जाने वाले कार्यो पेयजल एवं सीवरेज लाईन के साथ बनाये जाने वाले स्वच्छ जलाशयों, उच्च जलाशयो तथा पानी के नेटवर्क के बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थीयों को जल का महत्व बताया, साथ ही उन्होने कहा कि यदि जल का दुरउपयोग नहीं रोक पाये तो आने वाले समय में भारी परेशानियों का सामना करना पडेगा, अतः हम सबको जल बचाने की ओर ध्यान व आवश्यक कदम उठाने चाहिए। उन्होने विद्यार्थियों को पेयजल का महत्व बताते हुए इसके
संरक्षण के उपाय बताये, तथा कहा कि हमने भूजल का अत्यधिक दोहन कर भूमिगत जल एवं पर्यावरण को सीधा नुकसान पहुचांया है। विद्यार्थियों को अपने विद्यालय के साथ घर, परिवार एवं मोहहल्ले मे लोगो को पानी बचाने के लिये प्रेरित करने की अपील की साथ ही साथ जलसंरक्षण के विभिन्न तरीको की
जानकारी दी गयी ।विद्यार्थियों को जल संरक्षण पर आधारित फिल्म पानी पर हक है हमारा दिखाई गई जिसमें जल
बचत के छोटे-छोटे तरीको की जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास विषेषज्ञ हेमांग जोशी ने विद्यार्थीयों को जल संरक्षण के
छोटे-छोटे उपायों के माध्यम से जानकारी देते हुए सभी से अपील की कि अपने विद्यालय के साथ अपने
घरो में भी जल की बचत पर ध्यान दे ।कार्यक्रम मे विद्यालय के प्राधानाचार्या ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर खुशी जाहिर की तथा
सभी विद्यार्थियों से अपील की, वे सब आज, अभी से ही पानी बचाने की शपथ लेवे तथा हम सब स्वयं
जल की बचत करते हुए अन्य लोगो को भी जल बचाने के लिये प्रेरित करेगें।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में एस.ओ.टी. ज्योति जोषी , शालिमा पंण्डया, गोपाल एव विद्यालय
के अन्य सदस्यों ने सहभागिता निभाई।