BN बांसवाड़ा न्यूज़ – विश्व हिंदू परिषद बांसवाड़ा के जिला प्रचार व प्रसार प्रमुख तरुण कुमार अडीचवाल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम मैं अध्यक्षता सरपंच नरवाली दशरथ जी निनामा, मुख्य वक्ता धनराज जी भाईसाहब चितोड़ प्रान्त संघटन मंत्री, मुख्य अतिथि आर डी सेन पूर्व सरपंच डुंगरिया विशिष्ट अतिथि सूरजमल जी कलाल सेवा निवृत्त व्यख्याता परम गौ भक्त , अति विशिष्ट अतिथि नरेंद्र जी भगत प्रान्त सह संयोजक , करण सिंह जी बजरंग दल सह संयोजक उदयपुर महानगर, बापू सिंह जी विभाग संघटन मंत्री, रमेश जी तेली जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख, धनराज जी भाईसाहब ने बताया कि पूरे भारत मे रामायण को जानो प्रतियोगिता का आयोजन देश के सभी जिला केंद्रों पर किया गया । आने वाले समय मे हिन्दू धर्म ग्रंथो के आधार पर प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर के विद्यालयों में पढ़ने वाले युवा पीढ़ी के छात्र छात्रों को अच्छे संस्कार वान बनाने की योजना है , जिससे अपने धर्म के ज्ञान के साथ समाज व राष्ट्र की सुरक्षा करने की सिख मिलेगी। नरेंद्र जी भगत ने अपने मानव शरीर के अंगों के आधार पर दोनों आंख से बालकांड और अयोध्या कांड, दो कानो से अरण्य कांड , किश्किन्दा कांड, नाक के दोनों छिद्रों से सुंदर कांड लंका कांड मुख से उत्तर कांड से विभिन्न चौपाइयों से तुलना करके रामायण का मार्मिक सार बताया। आर डी सेन ने भी भगवान राम और केवट का प्रसंग सुनाकर श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया। प्रतियोगिता में प्रविष्ट व उतीर्ण छात्रों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया। कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6 से 8 तक मे प्रथम श्री कन्हैयालाल पिता राहुल जी द्वितीय रणवीर सिंह पिता भेरू सिंह जी तृतीय सार्थक पिता मुकेश जी पंचाल । तथा वरिष्ठ वर्ग कक्षा9 से 12 में प्रथम दृष्टांत पंड्या पिता जयदीप जी पंड्या ,द्वितीय रोशनी पिता बदामी लाल जी डामोर तृतीय मनीष राणा पिता कृष्ण किशोर जी रहे। इन दोनों श्रेणियों में प्रथम को – 1100-1100 द्वितीय को 750 – 750, तृतीय को 500-500 लिफाफों में दिया गया। कार्यक्रम का संचालन भरत जी पंवार नरवाली, अतिथियों का स्वागत एवं परिचय मांगीलाल बुनकर विहिप जिला अध्यक्ष बाँसवाड़ा एवं आभार संदीप जी जैन विद्यालय संस्थापक द्वरा किया गया।
तरुण कुमार अडीचवाल जिला प्रचार प्रसार प्रमुख।
