कब्रिस्तान में बन रहा था अवैध हथियार, पुलिस ने मारी रेड़।

0
264
2576257 untitled 55 copy
2576257 untitled 55 copy

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के धौराटांडा कस्बे मे अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई है। पुलिस ने मंगलवार को छापा मारकर मौके से देसी बंदूक, रिवॉल्वर, पौनिया, रायफल, तमंचे समेत अर्धनिर्मित तमंचे और इन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। सरगना सहित दो आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोजीपुरा क्षेत्र में कब्रिस्तान के पास अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। सूचना के आधार पर भोजीपुरा पुलिस ने छापा मारा।पुलिस ने मौके से खतीबुर रहमान उर्फ खतीब निवासी धौराटांडा को गिरफ्तार कर लिया। उसके दो साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। फरार आरोपियों में से एक सरगना है। पुलिस की पूछताछ में खतीबुर रहमान ने बताया कि वह सौरभ उर्फ अर्पित निवासी बिबियापुर थाना भोजीपुरा और लालाराम निवासी मुड़िया हाफिज के साथ अवैध हथियार बनाते थे। किसी को शक न हो, इसलिए कब्रिस्तान से सटी झाड़ियों के बीच मिट्टी में हथियार छिपाते थे। तीनों आरोपी ऑन डिमांड अवैध बनाकर बेचा करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here