भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा द्वारा श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बाँसवाड़ा में जिला ओर प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में कॉलेज इकाई कार्यकारिणी गठित की गई

0
487
1 bhil prds
1 bhil prds

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – दिनांक 23-02-2023 गुरुवार को भीलप्रदेश विद्यार्थी मोर्चा द्वारा श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय बाँसवाड़ा में जिला ओर प्रदेश कार्यकारिणी के नेतृत्व में कॉलेज इकाई कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें इकाई अध्यक्ष गोविंद निनामा , इकाई उपाध्यक्ष सुनीता मईड़ा , दिलीप निनामा , बहादुर गणावा , रितेश निनामा , इकाई महासचिव राहुल डोडियार , इकाई सचिव लक्की मईड़ा , राजेश डामोर , हर्षिता निनामा , मांगीलाल हाड़ा , सहसचिव मनोहर दायमा , गोपेश सारेल , विकास निनामा , लक्ष्मी डिण्डोर , इकाई कोषाध्यक्ष दौलतराम चरपोटा , इकाई प्रवक्ता मोहनलाल कटारा , हंसा निनामा , इकाई मीडिया प्रभारी महेश पारगी , देवीसिंह कटारा , इकाई सदस्य शिल्पा डामोर , सीमा बामणिया , काजल कटारा , अजय निनामा , सुभाष कटारा , संजय निनामा , अश्विन सिंघाड़ा , शंभूलाल रावत , दिलीप सिंगाड , आशीष मईड़ा को बनाया गया, साथ ही परम पूजनीय गोविंद गुरु महाराज प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ,नवनिर्वाचित इकाई कार्यकारिणी पदाधिकारीयों को माला पहनाकर स्वागत किया गया ,
इस मौके पर जिला संयोजक संजय मईड़ा , जिला महासचिव कैलाश निनामा , प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र बरजोड़ , प्रदेश महामंत्री परमेश राणा , छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र मकवाना , उपाध्यक्ष राजू निनामा , महासचिव सागर चरपोटा , संयुक्त सचिव दशरथ डिण्डोर , एवं समस्त छात्र छात्राए उपस्थित रहे यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी कमलेश चरपोटा ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here