वागड़ का लाल शहीद फौजी शैलेष पंचाल का पार्थिव देह तिरंगें में लिपटा हुआ बांसवाड़ा में पहुंचा ।

0
357
WhatsApp Image 2023 02 26 at 12.23.20 PM
WhatsApp Image 2023 02 26 at 12.23.20 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – वागड़ का लाल शहीद फौजी शैलेष पंचाल नायब सूबेदार सुपुत्र लक्ष्मी चंद पंचाल का पार्थिव देह तिरंगे में लिपटा हुवा सम्मान के साथ देहरादून उदयपुर से बांसवाड़ा पहुंचा यहाँ पर भी वागड़ वासियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी पुष्प अर्पित कर भारत माता की जय के नारों के साथ हजारों की संख्या में वागड़ वासियो ने हाउसिंग बोर्ड, मोहन कॉलोनी चौराहा जवाहरपुर कस्टम चौराहा पहुंचे पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी एवं उप ज़िला प्रमुख डॉक्टर विकास बामनिया भी शहीद फौजी की अंतिम यात्रा में साथ रहे जहां उनके निवास खान्दु कॉलोनी पर परिवारजन भी प्रतीक्षा कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here