BN बांसवाड़ा न्यूज़ – वागड़ का लाल शहीद फौजी शैलेष पंचाल नायब सूबेदार सुपुत्र लक्ष्मी चंद पंचाल का पार्थिव देह तिरंगे में लिपटा हुवा सम्मान के साथ देहरादून उदयपुर से बांसवाड़ा पहुंचा यहाँ पर भी वागड़ वासियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी पुष्प अर्पित कर भारत माता की जय के नारों के साथ हजारों की संख्या में वागड़ वासियो ने हाउसिंग बोर्ड, मोहन कॉलोनी चौराहा जवाहरपुर कस्टम चौराहा पहुंचे पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी एवं उप ज़िला प्रमुख डॉक्टर विकास बामनिया भी शहीद फौजी की अंतिम यात्रा में साथ रहे जहां उनके निवास खान्दु कॉलोनी पर परिवारजन भी प्रतीक्षा कर रहे है।
बांसवाड़ा न्यूज़ सईद मिर्ज़ा हिंदुस्तानी की रिपोर्ट -बांसवाड़ा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंदारेश्वर द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में किया जाने वाले विद्या...