BN बांसवाड़ा न्यूज़ – लाईलाज गंभीर बीमारियों का भी हो रहा है उपचार सेनावासा में न्यूरो थेरेपी से चार दिवसीय आयुर्वेदिक शिविर में
सेनावासा में न्यूरो थेरेपी का चार दिवसीय आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया जा रहा है , इस केम्प में यदि कोई बालक , बालिका , भी जन्मजात से ही नहीं बोलता हो अथवा सुनाई भी ना देता तो , बहरा हो तो उसका भी इलाज सेनावासा में शिविर लगाकर किया जा रहा है , डॉक्टर्स का कहना है कि 100% सफल इलाज है, शिविर 4 दिन तक चलेगा कोई भी न्यूरो संबंधी बीमारी हो तो उसका इलाज यहां पर हो रहा है इसके अलावा भी बहुत सी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है, बांसवाड़ा न्यूज़ वेब पोर्टल को ये जानकारी सेनावासा से समाज सेवक कॉन्ट्रेक्टर आज़म खान पठान ने दी। शिविर आज दिनांक 26 -02 -2023 से आरम्भ हो चूका है, ये शिविर 4 दिन तक चलेगा, सेनावासा गांव में वागड़ पब्लिक स्कुल में डॉक्टर जहिर अब्बास के मार्गदर्शन में सेवा दी जा रही है