बागीदौरा में व्यापारियों को जान से मारने धमकी देकर 01 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0
295
WhatsApp Image 2023 03 01 at 6.10.25 PM
WhatsApp Image 2023 03 01 at 6.10.25 PM

BN बांसवाड़ा न्यूज़ – हमीरपुरा बड़ोदिया के व्यापारियों को धमकी देकर 50 लाख की फिरौती मांगने और नहीं देने पर जान से मारने के लिए पिस्टल से फायर करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार। अभिजीत सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा ने बताया की शाम को प्रार्थी यासीम मोहम्मद पिता एहमद लखारा निवासी बड़ोदिया हमीरपुरा ने थाने पर रिपोर्ट दी की आज मेरे होटल में बैठा था तभी एक स्पलेंडर मोटरसाइकल बिना नंबर की पर दो युवक आए और पीछे बैठे व्यक्ति ने मेरे होटल की तरफ पिस्टल से 2 फायर किये उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी देकर और 50 लाख रूपये की मांग की थी।
ऐसी प्रकार प्रार्थी शेख अरमान पिता अरमान मोहम्मद निवासी बागीदोरा ने थाना कलिंजरा पर रिपोर्ट दी की रात्रि करीब 9.00 बजे मुझे मेरे मोबाइल नंबर एक अज्ञात कॉल आया और जान से मरने की धमकी देकर 01 करोड़ रूपये की फिरौती की मांग कर सात दिन का समय दिया गया। रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी गई। सलमान की एमपी का हिस्ट्रीशीटर उसी के नाम से मांग रहे थे फिरौती 11 गिरफ्तार। बांसवाड़ा में इन व्यापारियों से मांगी थी फिरौती। 20 फरफरी को सलमान लाला के नाम से यासीन मोहम्मद से 50 लाख मोहम्मद नौशाद से 20 लाख और शेख अरमान से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। उनका मुख्य टारगेट जेल में रहते समय ही होगया था। प्रतापगढ़ से लगते घाटोल के ऋषबदेव ऑटोमोबाइल फर्म के मालिक से भी फिरौती मांगने वाले थे। 11 आरोपी गिरफ्तार उनमेसे 5 बांसवाड़ा रहने वाले है। एमपी पुलिस ने आरोपी सलमान लाला पर 10 हजार रूपये का इनाम घोसित कर रख है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here